Feel Good : प्यासी भैंस ने हैंडपंप चलाकर मिटाई अपनी प्यास, देखिए आत्मनिर्भर भैंस | वनइंडिया हिंदी

2020-09-28 165

When a person talks head and foot, it is often said that intelligence is compared to intelligence or strength, that is, intelligence and strength. But recently a video has become so viral on social media that by seeing it you will easily understand that buffalo also have intelligence. Many buffalo are grazing in this video. One of the buffaloes feels very thirsty. But due to no water nearby, the buffalo runs the handle of the hand pump with its horn and quenches its thirst with water.

जब कोई व्यक्ति बिना सिर पैर की बातें करें तो अक्सर ही ऐसा कहा जाता है कि अक्ल बड़ी या भैंस यानी कि बुद्धिमत्ता की तुलना मजबूती और शक्ति से की जाती है. लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ है जिसे देखकर आपको ये तो आसानी से समझ आ जाएगा कि भैंस के पास भी अक्ल होती है. इस वीडियो में कई भैंस घास चर रही हैं. इसमें से एक भैंस को काफी तेज प्यास लगती है. लेकिन आसपास पानी न होने की वजह से भैंस अपने सींग से हैंडपंप का हैंडल चलाती और पानी से अपनी प्यास बुझाती है.

#ViralVideo #Buffalo #ThirstyBuffalo